
बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के अधिकारी से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद जहां एक प्रदेश की राजनीति भी गरमाई है वहीं मार्केट कमेटी से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर चले गए हैं। फतेहाबाद में भी मार्केट कमेटी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए कार्यालय के बाहर धरना शुरु कर दिया है। कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रदर्शन किया।
वहीं सरकार से सोनाली फोगाट की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना था कि जिस प्रकार बीजेपी नेत्री ने एक अधिकारी के साथ किया वह किसी भी सूरत में सहन करने योग्य नहीं है।